वाइट ड्रेस में मेलानिया ट्रंप की खूबसूरती के हुए चर्चे, भारत के इस शहर से कनेक्शन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपनी पत्नी मेलानिया (Melania Trump) और बेटी इवांका के साथ भारत पहुंच चुके हैं. अहमदाबाद एयरपोर्ट (Ahmedabad Airport) पर ट्रंप का जोरदार स्वागत हुआ. एयरपोर्ट पर मेलानिया और इवांका दोनों ही खूबसूरत ड्रेस में नजर आईं. अपनी पहली भारत यात्रा के दौरान मेलानिया ट्रंप ने वाइट कलर का जम्प सूट कैरी कैरी किया था.
मेलानिया की भारत यात्रा पर उनके कपड़ों के भारत कनेक्शन की चर्चाएं हो रही हैं. दरअसल, अहमदाबाद एयरपोर्ट पर मेलानिया वाइट कलर के जम्प सूट में नजर आईं.  इस जम्प सूट के साथ मेलानिया ने ग्रीन कलर की ब्लैट को कैरी किया था. मेलानिया की इस ख़ास बेल्ट का सीधा कनेक्शन काशी नगरी यानि की बनारस से है. इस बेल्ट को खास बनारसी धागों से बुना गया है.