हांगकांग ज्वैलरी शाे की तारीख आगे खिसक जाने से जयपुर के जौहरियों के 200 करोड़ अटके

 कोरोनावायरस की वजह से हांगकांग ज्वैलरी शो दो महीने आगे खिसकाने से जयपुर के जौहरियों के करीब 200 करोड़ रुपए फंस गए हैं। मार्च में होने वाले हांगकांग शो के लिए करीब 200 करोड़ की ज्वैलरी व रंगीन रत्न प्रोसेस कराए थे। मगर राहत ये है कि जौहरियों ने शो के लिए माल नहीं भेजा है। 
तैयार ज्वैलरी व रंगीन रत्न जौहरियों के पास ही है, क्योंकि शो के लिए कन्साइनमेंट एक सप्ताह पहले ही लगाए जाते हैं। लेकिन पिछले माह हांगकांग को जो ज्वैलरी और रत्न निर्यात किए हैं, उसका पेमेंट लेट हो सकता है।


हांगकांग में तीन दशक से कारोबार कर रहे जयपुर निवासी अजय झाकाेटिया के मुताबिक कोरोना की बिजनेस पर मार ज्यादा होगी। जन आंदोलन से सितंबर शो फीका रहा था। अब वायरस का इफेक्ट बिजनेस को प्रभावित करेगा।




आम बजट में कलर स्टोन की रफ पर 0.5% इम्पोर्ट ड्यूटी लगाने से तैयार माल की लागत 5% बढ़ गई है। जैम्स ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के पदाधिकरियों का कहना है कि यह दोहरी मार है।