रंगदारी में हिस्सा नहीं मिलने पर हिस्ट्रीशीटर को गोली मारी थी, गिरफ्तार

अशोकनगर थाना इलाके में रंगदारी की रकम का हिस्सा नहीं मिलने पर अपने साथी पर फायरिंग करने वाले आरोपी को देशी पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित कृष्ण कुमार चौधरी (30) टोडारायसिंह का रहने वाला है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह झोटवाड़ा थाना के हिस्ट्रीशीटर मोइनुद्दीन उर्फ नेमा खान के साथ रंगदारी का काम करता है। रकम का हिस्सा नहीं मिलने पर उसने 30 नवंबर को एक होटल के बाहर नेमा खान पर फायरिंग की थी। इस वारदात में मोती विहार कॉलोनी निवासी शिवम बैरवा उसके साथ था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ कई थानों में मामला दर्ज है। फागी थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था जहां से उसे सांभर जेल में भेज दिया गया था। घटना स्थल की जांच पड़ताल में आरोपी की पहचान होने के बाद उसे प्रॉडक्शन वारंट पर पकड़कर लाए।