लावारिस शवों के अंतिम संस्कार कराने वाली संस्था का चयन करने में मापदंडों का ध्यान रखें : मालव

अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन नरेश कुमार मालव की अध्यक्षता में लावारिस अंत्येष्टि सहायता समिति की बैठक शुक्रवार को उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित हुई।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मालव ने कहा कि लावारिस मृतकों की अंत्येष्टि प्रकरण मानवीय एवं धार्मिक भावना से जुड़ा होने के कारण संवेदनशील है इसके लिए संस्था का चयन करते समय सभी मापदंडों का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि संस्था का चयन करने से पूर्व संस्था द्वारा पूर्व में किए गए सामाजिक सरोकारों से जुड़ी पृष्ठ भूमि, आर्थिक स्थिति एवं कार्यशीालता का पूरा ध्यान रखा जाए।

बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिले में लावारिस मृतकों की अंत्येष्टि के लिए 5 हजार रुपए प्रति मृतक की राशि सहायता स्वरूप संस्था को दी जाती है। उन्होंने बताया कि जिले की 2 संस्थाएं श्रीराम सेवा समिति, नदबई एवं दीप सेवा समिति भरतपुर के आवेदन प्राप्त हुए हैं लेकिन दीप सेवा समिति का आवेदन आर्थिक पृष्ठ भूमि एवं बैंलेंस शीट प्रस्तुत न करने के कारण विचार नहीं किया गया तथा श्रीराम सेवा समिति नदबई का उक्त योजना के तहत चयन किया गया है।