आनंद नगर कॉलोनी में नाबालिग की शादी रुकवाई, मां-बाप किए पाबंद

शहर की आनंद नगर काॅलोनी में शुक्रवार को एक परिवार में दो बहनों की शादी समारोह होना तय था। लेकिन उनमें से एक बहन की उम्र महज 14 वर्ष ही थी, जब इस बात की जानकारी बाल कल्याण समिति को हुई।

शुक्रवार दोपहर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष गंगाराम पाराशर, समिति की सदस्य अनुराधा शर्मा, मदन मोहन शर्मा, राजाराम भूतौली और महिला कल्याण अधिकारी रेखा पाराशर आनंद नगर कॉलोनी स्थित विवाह स्थल पहुंचे। यहां जिन बालिकाओं की शादी होनी थी, उनकी उम्र के दस्तावेज जांच किए तो पता चला कि बड़ी लड़की बालिग है, लेकिन छोटी लड़की नाबालिग है, जिसकी उम्र महज 14 वर्ष ही है। इस पर समिति अध्यक्ष ने कोतवाली थानाधिकारी को संजय शर्मा को सूचना दी। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लड़की के माता-पिता एवं नाबालिग लड़की को पुलिस थाने लाया गया। जहां बाल कल्याण समिति की सदस्य अनुराधा शर्मा एवं महिला कल्याण अधिकारी रेखा पाराशर ने नाबालिग लड़की की काउंसलिंग की। साथ ही थानाधिकारी ने नाबालिग लड़की के माता-पिता को 4 वर्ष के लिए उसकी शादी नहीं करने को पाबंद किया। एएसआई हरभान सिंह ने बताया कि नाबालिग लड़की की शादी रुकवा दी गई है, साथ ही उसके माता-पिता को पाबंद कर दिया गया है कि जब तक वह बालिग नहीं हो जाए तब तक उसकी शादी नहीं करे। इधर, समिति सदस्य नरेन्द्र डागुर के अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने नाबालिग बच्चों की शादी नहीं करें। यदि कहीं सूचना मिले तो उसे समिति को अवगत कराए।