रन बनाओ इनाम पाओ योजना में अजय बंसल को मिली मिक्सी

दैनिक भास्कर की रन बनाओ इनाम पाओ उपहार योजना में अजय बंसल को मिक्सी ग्राइंडर गिफ्ट मिला है। सुभाष नगर निवासी अजय बंसल अपने पुत्र के साथ दैनिक भास्कर कार्यालय में इनाम लेने आए तो उन्होंने कहा कि वह 20 साल से दैनिक भास्कर पढ़ रहे हैं। उनका कहना कि हमें एजुकेशन एवं महत्वपूर्ण जानकारी समय-समय पर मिलती है। जब कभी हम अपने शहर से बाहर होते तब भी हम दैनिक भास्कर एप के जरिए पूरा अखबार पढ़कर पूरी जानकरी लेते हैं।