प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम पंचायत मडौली में प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य पूर्ण होने पर बुधवार को सरपंच रामजीतसिंह व ग्राम विकास अधिकारी गजेन्द्र शर्मा की मौजूदगी में लाभार्थी को गृह प्रवेश कराया गया। जिसमें पूजा अर्चना व हवन के साथ गृह प्रवेश कराया गया। ग्राम विकास अधिकारी गजेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के वर्ष 2019-20 के तहत लाभार्थी गांव श्रीनगर निवासी प्रीतम पुत्र कलुआ कुशवाह ने आवास निर्माण कार्य पूर्ण किया। जिस पर बुधवार को विधि-विधान से लाभार्थी व उसके परिजनों को गृह प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने मंगल गीत गाए और बताशे वितरित किए गए। गृह प्रवेश के दौरान लाभार्थी के परिजनों में खुशी छा गई। इस मौके पर सहायक सचिव राजेन्द्र प्रसाद आदि मौजूद थे।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी को कराया गृह प्रवेश